Rajasthan Political Crisis: Sachin Pilot गुट के MLAs के घर नोटिस चस्पा, मांगा जवाब | वनइंडिया हिंदी

2020-07-15 28

The legislators of the Sachin Pilot camp have now been issued a notice from the Legislative Assembly amidst political turmoil in Rajasthan. A 7-page notice issued to 19 rebel MLAs, including Sachin Pilot, has been pasted outside the MLAs' homes at midnight. In the notice, the MLAs have been asked to present their remarks before the Speaker of the Rajasthan Legislative Assembly by 1 pm on July 17.

राजस्थान में सियासी घमासान जारी है. प्रदेश की गहलोत सरकार पर छाए संकट के बीच कांग्रेस ने पार्टी व्हिप के उल्लंघन के मामले में बागी विधायकों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली है. सचिन पायलट खेमे के बागी विधायकों को अब विधानसभा से नोटिस जारी कर दिया गया है। सचिन पायलट समेत 19 बागी विधायकों को जारी किए गए 7 पेज के नोटिस आधी रात को विधायकों के घरों के बाहर चस्पा किए गए हैं।

#RajasthanPoliticalCrisis #SachinPilot #AshokGehlot